The Mumbai Indians and Rajasthan Royals will be locked in a keen tussle when they come up against each other in Match 47 of IPL 2018. Both teams have five wins and six losses, and whoever walks away with the two points in this match will have a distinct advantage over the other in the race to the playoffs.
प्लेऑफ में जगह बनाने में लगीं मुंबइ इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स रविवार को एक दूसरे को मात देकर अपनी राह आसान करने की कोशिश में होंगी। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। इस मैच में हार उन्हें अंतिम-4 की दौड़ से बाहर कर सकती है। मुंबई ने लगातार हार के बाद जो वापसी की है वो काबिले तारीफ है और इसलिए राजस्थान के खिलाफ उसका पलड़ा भारी लग रहा है।